ख़्यालों की चहल कदमी में निकल आया था love shayari ,

0
678
ख़्यालों की चहल कदमी में निकल आया था love shayari ,
ख़्यालों की चहल कदमी में निकल आया था love shayari ,

ख़्यालों की चहल कदमी में निकल आया था love shayari,

ख़्यालों की चहल कदमी में निकल आया था गलियारे तक तेरे ,

अब तेरी ज़ुल्फ़ों के जज़ीरे में मेरी सेहर को पनाह मिलेगी।

 

दिलों के कारोबार सम्हाले नहीं जाते ,

शहर ए आदम में ज़बरदस्ती की बेरोज़गारी है ।

 

दर्द की सुबा हुयी न आह का फुआं उठा ,

शहर ए मुंसिफ की इत्तेला बग़ैर मोहब्बतों का क़ाफ़िला गुज़रा ।

 

कर्ज़दारों के क़र्ज़ लौटाते नहीं बनते ,

क्या बहुत आसान है उम्र भर की कमाई जीते जी ज़मीर खो देना ।

sad shayari

तर्ज़ बदल जाते हैं सुहाने वाले ,

जब ज़िन्दगी सर ए शाम राग बिरहा छेड़ देती है ।

 

कोई ख़ुदा ज़मीन पर उतरता नहीं ,

ख़िदमत करता है ज़मीन की किसान तब कहीं जाके सबका पेट भरता होता है ।

 

घर की महफ़ूज़ियत तक दीवार जायज़ थी ,

हमें इल्म न था फ़राज़ , तुम मुल्क़ के भीतर भी एक मुल्क़ बना डालोगे ।

 

तह ए दिल की मरम्मत को कुनमे में छोड़कर ,

वो शहर भर में दिल ए मग़रूर के क़ुनबे बना रहे हैं ।

 

कोई ख़ुदा ज़मीनी हो तो ज़िरह को समझे ,

जलते आसमानों से कौन रोये मुआं कौन फ़रियाद करे ।

 

बूंदा बांदी मेरे शहर में हुयी ,

दिल का आलम फ़िर भी सूखा है ।

 

भर भर के पिला शाकी तू दर्द के प्याले ,

है गर ख़ुदा की मर्ज़ी यही तो ज़माने का दस्तूर यही है ।

 

माना तब्दीलियत ज़रूरी थी ज़िन्दगी के लिए ,

तेरा यूँ मुड़ के बदल जाना दिल को गवारा न हुआ ।

 

तू मेरी बेबसी का इल्ज़ाम अपने सर न ले ,

मैं मुंसिफ हूँ गर तेरा तो मैं ही इन्साफ़ करुगा ।

shayari in hindi

निःशब्द होठों की वाकपटुता तो देखो ,

बिन कहे कुछ भी हज़ार अलफ़ाज़ कहते हैं ।

 

इन सुरमयी आँखों की जुगलबंदी ,

अब्रू और सुरमे में जाने कितने खंज़र छुपाये हैं ।

 

ख़बर मिलती है दिल रुआँसा है,

कोई तो है शहर में मेरे जो तेरे जैसा है ।

 

ज़माने भर की नफ़रतें लाख सही ,

तेरा एक नज़र ए करम बस रूहों को सुकून देता है ।

pix taken by google