चलने दो आतिशें हैं चलने दो love shayari,

0
1201
चलने दो आतिशें हैं चलने दो love shayari,
चलने दो आतिशें हैं चलने दो love shayari,

चलने दो आतिशें हैं चलने दो love shayari,

चलने दो आतिशें हैं चलने दो ,

अभी शहर जला है थोड़ा दिल भी जलने दो

 

साहिलों से कह दो कभी दरियाओं से होकर गुज़रें ,

यूँ किनारों पर खड़े होकर रिश्ता निभाना भी कोई बात हुयी ।

 

यूँ दम बा दम साँसों का आना जाना ,

रिश्ता बस धड़कनो का दिल से नहीं होता ।

emotional love story in hindi,

झील की गहराइयों में उतर कर हमने देखा है ,

गिरते झरनों के पानी से पत्थर भी घायल हैं ।

 

रात के तोहफों की अदायगी होती गयी ,

ख्वाब फिर दिल फ़रेब सजने लगे ।

 

रात सरगोशियों में कहती गयी ,

गीत कुछ भूले ही गुन गुना लेना ।

 

तेरे होठों के तबस्सुम से हर बात बहक जाती है ,

रात चलती तो है देर तलक फिर सुबह जाने कहाँ अटक जाती है ।

 

साहिर के ख्यालों सा उनका आ जाना ,

शाम ढलते ही जैसे मौसिकी को कोई दर खुला न मिले ।

 

मेरे काँधे पर सर रख के सो लेती हैं ,

तेरी यादें मुझे तन्हा होने नहीं देती ।

 

न खुद सोती है न सोने देती है ,

मोहब्बत की तस्बीह बस मौत मुक़र्रर नहीं करती ।

 

funny shayari 

 

हम खुद के मज़ारों में तन्हा जलते रहे ,

वो ख्यालों में गुज़रे हवा के झोकों सा ।

 

ये शायराना ख़्याल कहाँ से लाते हो ग़ालिब की तरह ,

कुछ अरमानो की लहरे तूफानों में सफक साहिल से भटक जाती हैं ।

 

रात टिमटिमाते जुगनुओं में कट जाती है ,

नज़ारों का सम्हलना कैसा पलकों का झुकाना कैसा ।

 

मैं चला हूँ तुम थोड़ा और आगे बढ़ लो ,

मेरा तार्रुफ़ बस हुआ तुम अंजाम ए मोहब्बत मुक़म्मल कर लो ।

 

मेरी मैय्यत में ये मज़मा क्यों है ,

बुझा बुझा हूँ ज़फर अभी बुझा तो नहीं ।

 

क्या समझेंगे उजालों में सफर करने वाले ,

ज़फर अंधेरों का फलसफा गहरा क्यों है ।

 

दरियाओं की सियासत को लहरें भी समझती हैं ,

बहती हैं साथ लेकिन साहिल को चूमती हैं

pix taken by google