ख़्वातीनो हज़रात की गुज़ारिश पर quotes life hindi ,

0
1204
ख़्वातीनो हज़रात की गुज़ारिश पर quotes life hindi ,
ख़्वातीनो हज़रात की गुज़ारिश पर quotes life hindi ,

ख़्वातीनो हज़रात की गुज़ारिश पर quotes life hindi ,

ख़्वातीनो हज़रात की गुज़ारिश पर ,

लहरें समंदर की खुद ही चली आती हैं हाल ए दिल की नुमाईश पर ।

 

नरम ज़ुल्फ़ों के बादल क्या कम थे दिलों की तिश्नगी के लिए ,

जो जमाल ए यार ने बिजलियाँ गिरा दीं आशिक़ों की ज़िन्दगी के लिए ।

 

नरम जुल्फों से बचके आना हुनरबाज़ी है ,

सनम खानों में जाने कितने बेरोज़गार डले हैं ।

 

कितने लटके कितने फंदे झूल गए ,

जो बच गए क़ाफ़िर निगाहों से अपने घर बार तक का पता भूल गए ।

 

समंदर को साहिलों की दरकार कहाँ ,
हर क़तरे की ठोकर पर एक साहिल उतार देता है ।

 

पड़ोसियों के घर में आजकल हमारे लिए क़फ़न मिल रहे हैं ,
चलो अच्छा है दुश्मनो के दिल में भी हमारे लिए राज़ ए गुल खिल रहे हैं ।

 

नरम जुल्फों से बचके आना हुनरबाज़ी है ,

सनम खानों में जाने कितने बेरोज़गार डले हैं ।

 

जाने कितने फ़नकार आये आकर के चले भी गए ,

रेश्मी ज़ुल्फ़ों में कब तलक़ शबनमी बूँदों का कारोबार टिका करता है ।

 

जला कर रखा था शहर भर का दिल ,

रेशमी ज़ुल्फ़ों ने अब किसका आशियाना सजा के रखा है ।

 

ज़मीन पर बिखरे पड़े हैं कितने शबनमी मोती ,

रेश्मी ज़ुल्फ़ों ने और कितने शब् ए आफताब छुपा के रखे हैं ।

 

इश्क़ ए इबादतों में लगे होते तो जन्नत नसीब होती ,

दीन ओ मज़हब नसीब होता न ख़ाक ए कब्रेँ नसीब होती ।

 

द्वन्द हुआ न मल्ल हुआ ,

सत्ता और विपक्ष में मोहब्बतें पनपी लोगों में नफरतों का कारोबार हुआ ।

 

सागर है मेरा दिल इश्क़ तेरा आग का दरिया ,

तुझको खुद में ऐसा डुबा दूँ तुझको तेरा वजूद न मिले ।

 

तह ए दिल को सागर सा गहरा करके ,

इश्क़ में लहरों सा मिजाज़ ए फानी का कारोबार हुआ करता है ।

 

अपना तो यही फलसफा है,

ज़िन्दगी मयकदा है ।

 

मैं बिखरा तो मुझमे सिमट जाऊँगा ,

तू जो बिखरा तो दूसरा साहिल कहाँ से पायेगा

 

है मसला पेचीदा तो पेचीदा ही सही ,

साहिल को तू रख पत्थरों को मेरी नज़र कर दे ।

 

कुछ हम कहें कुछ तुम सुनो ,

कुछ गुस्ताख़ निगाहें भी करम फरमाएँ

pix taken by google