quotes on darkness in hindi बुझाकर फलक के चाँद ओ सूरज ,

0
1369
quotes on darkness in hindi बुझाकर फलक के चाँद ओ सूरज ,
quotes on darkness in hindi बुझाकर फलक के चाँद ओ सूरज ,

quotes on darkness in hindi बुझाकर फलक के चाँद ओ सूरज ,

बुझाकर फलक के चाँद ओ सूरज ,

झुकी पलकों तले दिलों का कारोबार चलता है ।

 

लुट जाता है जो मोहब्बतों में ,

असल में वही मालामाल होता है ॥

 

हवा के सर्द झोकों की अदावत भी मोहब्बत में बदल जाती है ,

जब चाय की चुस्कियां तेरे लब पर सवर जाती है।

true ghost stories in hindi language,

एक शोर है कूबकू ,

अंजाम ए मोहब्बत हर एक की होती है हूबहू ।

 

दर्द सीने का बस लफ़्ज़ों में उतर आता है ,

बाद रुख़्सत के हालात यूँ नहीं की शायरी से रिश्ता बनाये रखते ।

 

रूबरू उनके लम्हात सम्हलने में गुज़र जाता है ,

बिछड़ के उनसे फिर उन्ही लम्हों पर ग़ज़ल लिखी है हमने ।

 

मेरे वजूद में रहकर भी मेरा न हुआ ,

जाने किस सिम्त में पुर सकूत की खातिर ये बेक़रार है दिल ।

 

बाद रुख़्सत के भी जान जोखिम में है ,

जिस्म है रेज़ा रेज़ा अभी मोहब्बतों में मिले ज़ख्म ताज़े हैं ।

 

लाख पैबंद लगा लो दिल में ,

किसी चिलमन में ये दर्द छुपते नहीं हैं ॥

 

हम अपनी मोहब्बत की अदावतों के गुनहगार जो ठहरे ,

बाद मरने के भी अपने जनाज़े को ठिकाने लगाया हमने ।

 

रूह कब की ख़ाक कर दी मोहब्बत की गलियों में जाके ,

बस जिस्म बचा रखा है ख़ाक ए सुपुर्दगी के वास्ते ।

 

जान का जोखिम बना है हुश्न ए मीना बाजार ,

कब तक आशिक़ इश्क़ का साज़ ओ सामान बचाकर रखते ।

 

क़त्ल का सामान सजा रखा है पैमाने में ,

अज़ाब ए इश्क़ सर ए बाजार सुर्खरू है अब दीवानो में ।

 

क़त्ल होने से बाज़ आते नहीं ,

अरमान जो तह ए दिल में छुपा रखे थे अब बिखरे पड़े हैं मैखानो में ।

 

शब् ओ रोज़ का किस्सा तमाम कर देता ,

है किसी गैर के हिस्से में अब अपना भी नाम कर देता ।

shayari hq,

जान का ख़तरा और बढ़ेगा ज्यों ज्यों रात परवान चढ़ेगी ,

नक़ाबों में नज़र आते हैं हरसू नज़रों से दिलों का क़त्ल करने वाले ।

pix taken by google ,