tiger zinda hai review,
नमस्कार दोस्तों जैसा की आज कल बॉलीवुड की टाइगर सीरीज की नयी मूवी टाइगर ज़िंदा है हर तरफ बड़ा हो हल्ला है ,
अपने भी प्रेस और मीडिया के माध्यम से सुना होगा की मूवी ने इतना कमाया उतना कमाया कमाई के सभी रिकार्ड्स
तोड़ती हुयी आगे बढ़ रही है , और ठण्ड के इस मौसम में भी टाइगर की कमाई को ठण्ड नहीं लग रही है तो क्या ख़ास
बात है इस मूवी में पहले इस पर चर्चा करते हैं , टाइगर रॉ का एजेंट है और ज़ोया एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी
की एजेंट है दोनों में प्यार हो जाता है , ये हमने एक था टाइगर में देखा था , टाइगर ज़िंदा में ज़ोया और टाइगर शादी कर
चुके हैं और एक जूनियर के माता पिता का रोल निभा रहे हैं ,
टाइगर यानि सलमान खान की एंट्री वूल्फ फाइट के साथ होती है , जो इस फिल्म की जान है इस एक्शन सीन की प्रमुख
ख़ास बात ये है की ये रियल एनिमल्स के साथ शूट किया है , इस सीन में सलमान खान ने बेइंतेहा सीटियां और तालियां
बटोरी है , सलमान खान की मूवी में एक ख़ास सीन होता है उनकी शर्ट का उतारना वो भी इस फिल्म में है , आज जहां
बॉलीवुड की तमाम फ़िल्में अपने छिछोरे कांसेप्ट की वजह से फ्लॉप का रोना रो रही है , वहीँ अली अब्बास ज़फर ने
सबको मानवता के हित में बुराई के खिलाफ लड़ते दिखाया है , एक ख़ास बात और भी है भारत की रॉ और पाकिस्तान
की isis एक किसी मिशन में काम कर रहे हैं , मिशन है की इंडिया और पाकिस्तान की नर्सों को अबू उस्मान जो आतंकी
संगठन का लीडर है उसके क़ैद से आज़ाद कराना ।
टाइगर और ज़ोया कैसे इस मिशन को अंजाम देते हैं ये तो आप थिएटर में देख कर ही जान पाएंगे , अब ये एक एक्शन
फिल्म है जिसे देखने का मज़ा बड़े परदे पर ही आएगा फिल्म को बनाने में काफी पैसा खर्च किया गया है , ये सेट अप से
ही समझ में आता है ये एक मिशन बेस्ड मूवी है उस हिसाब से इसमें डॉयलोग्स और कहानी है , किसी चीज़ को ज़्यादा
खींचा ताना नहीं गया है , फिल्म सलमान खान पर केंद्रित है, उनका किरदार है वही फिल्म और दर्शकों की जान भी हैं ,
फिल्म के माध्यम से सभी को प्यार का मैसेज देने की कोशिश की है इसका एक गाना स्वैग से करेंगे सबका स्वागत
काफी हिट भी हुआ है दिल दिया गल्लां भी चल रहा है ।
यही इस फिल्म की पटकथा है , सलमान खान मतलब फुल टाइम एंटरटेनमेंट सलमान के फैंस इस मूवी से बिलकुल भी
निराश नहीं होंगे । जब हॉलीवुड की ट्रिपल x x x और फ़ास्ट एंड फ्यूरियस जैसी फ़िल्में हमारे यहां का पैसा बाहर ले जा
सकती हैं तो देश की फिल्म है अगर पैसे कमाए तो बुराई क्या है , मै इस फिल्म को ५ में से ५ अंक देता हूँ ।
pix taken by google