Cauliflower Paratha – gobi Paratha winter food in india,

0
790
Cauliflower Paratha - gobi Paratha winter food in india,
Cauliflower Paratha - gobi Paratha winter food in india,

Cauliflower Paratha – gobi Paratha winter food in india,

दोस्तों आज हम सीखेंगे गोभी के पराठे बनाना , जिसे बनाना बहुत कठिन नहीं है , बस थोड़ी सी जुगत लगानी पड़ेगी

और ज़ायकेदार गोभी का पराठा तैयार हो जायेगा , तो आइये दोस्तों आज बनाना सीखते हैं गोभी के पराठे बनाने के लिए

आवश्यक सामग्री इस प्रकार है ,

 

गोभी के पराठे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री ,

गोभी २५० ग्राम ,

प्याज १ ,

हरी मिर्ची १ ,

लहसुन ५ से ६ दाने ,

जीरा आधा छोटा चम्मच ,

सौंफ एक छोटा चम्मच ,

हल्दी पिसी आधा छोटा चम्मच ,

गरम मसाला पिसा आधा छोटा चम्मच ,

नमक स्वादानुसार ,

गेहूं का आटा ३०० ग्राम ,

हरी धनिया पत्ती थोड़ी सी ,

अजवाइन आधा छोटा चम्मच ,

मीठा तेल १०० ग्राम ,

धनिया पाउडर आधा छोटा चम्मच ,

 

गोभी के पराठा बनाने की विधि ,

 

सर्व प्रथम गोभी को साफ़ पानी में अच्छे से धोकर किसनी में किस ले , और इसे अलग रख दो , इसके बाद आटा को

पानी के साथ गूथ ले अब इसमें अजवाइन आधा छोटा चम्मच नमक , एक छोटा चम्मच तेल , को मिलाकर एक बार

फिर अच्छे से गूंथ लो , और इसे एक कपडे से ढँक कर रख दो , अब प्याज लहसुन को छील कर काट लो अब हरी मिर्ची

को भी बारीक काट लो , अब कड़ाही में एक बड़ा चम्मच तेल डालो अब इसमें एक छोटा चम्मच जीरा इसके एक छोटा

चम्मच सौंफ के बाद बारीक कटा हुआ हरी मिर्च प्याज और लहसुन डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूँजो , इसके बाद

इसमें किसी हुयी गोभी को डाल दें और इसे धीमी आंच में अच्छी तरह से भूंजे , अब इसमें आधा छोटा चम्मच धनिया

पाउडर , आधा छोट चम्मच गरम मसाला , आधा छोटा चम्मच हल्दी , डाल कर एक बार फिर से धीमी आंच में भूंज

लीजिये , इसके बाद इसे ठंडा होने दीजिये अब इसमें स्वादानुसार नमक मिलाइये , और बारीक कटी हुयी धनिया डाल

दीजिये , अब आंटे की लोइयां बनाकर कर इसमें मिश्रण को एक , एक चम्मच भर कर रोशन की तरह बेलिये , चूल्हे में

तब चढ़ाइये , और इन पराठो को तेल के साथ उलटा पलट कर सेकिये , इस तरह आपका ज़ायके दार गोभी का पराठा

तैयार है , अब इसे आप टमाटर की चटनी शोस , दही के साथ खाइये ।

chana daal ki poodi poodi recipes

Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers