दिलों का धड़कना ही गर मोहब्बत होती whatsapp status hindi,
दिलों का धड़कना ही गर मोहब्बत होती ,
फ़िराक़ ए यार में आशिक़ न चुपचाप रो लिए होते ।
सूरतों से मोहब्बतों के तकाज़े नहीं मिलते ,
फ़िराक़ ए यार पता चलता है इश्क़ की बर्बादियों के बाद ।
अच्छा हुआ कपूर सी खुश्बू न हुयी आपकी ,
वरना चंद लम्हों में उड़ जाती शख्सियत ए जनाब की ।
बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी ,
बकरे की बली परमपरागत तरीके से चढ़ाई जाएगी ।
गुन गुना लेती है ज़िन्दगी सारे ,
बचे खुचे नगमो में मै खुद रंग भरना चाहता हूँ ।
खुले असमान तले नींद में ख़्वाबों के कैनवास पर ,
ज़िन्दगी के हसीन लम्हों के हर रात रंग भरता हूँ ।
तेरे बूते पर बंधे हैं इस रात के जिरह सारे ,
एक गिरह रंगीन दूसरा पहलू आज भी बिलकुल सादा है ।
कशमकश है नज़रो की ख्यालों में रोज़ आते हैं ,
गोया न आते नींदों में वो तो हम बेख़याली में एक रात कम से कम आँख भर के सो लेते ।
उड़ेल दे शाकिया मैकदे भर की मैकशी मुझमे ,
की फिर न नज़रों के दायरे में जाम ए तिश्नगी लब तक हो ।
चाँद तारों में जब अदावती ज़िरह छिड़ती होगी ,
कशमकश होती होगी रात किसके पहलू में सोती होगी ।
रात के धुंधले ख्यालों को उजालों की कश्मकश ,
कभी तारे तो कभी जुगनू चमकते हैं यकबयक ।
आशिक़ी फितरत है शाम ओ सेहर इश्क़ करता है ,
फिर रात कशमकश में जाने किसकी आहें भरता है ।
कोई तो दिन हो जहां में सफ़ेद ज़ुल्फ़ों सा ,
न थकन न सिकन न कशमकश कोई ,
हज़ार रंग बहारों के पीछे छोड़ आएं ।
ज़र्द पत्तों से पूछो कहानी गुलशन की ,
फ़िराक ए यार से पहले मौसम यूँ खिज़ा न था ।
फ़िराक़ ए मौसम की उफ़ तौबा ,
सर्द की बारिश में पपीहा जैसे प्यासा मरे ।
फ़िराक़ ए दाना मोहकमे के आगे निकल गए ,
जो बच गए वो तहरीर ए तख़्ती बटोरते रह गए ।
pix taken by google ,