रसाज़ की कढ़ी indian recipes ,

1
2500
रसाज़ की कढ़ी indian recipes ,
रसाज़ की कढ़ी indian recipes ,

रसाज़ की कढ़ी indian recipes ,

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं बघेल खंड की मशहूर रसाज की कढ़ी , जो शायद ही बघेल खंड के बाहर वालों

ने कभी चखी होगी , एक बार अगर अपने भूल से भी रसाज़ की कढ़ी खाली इसके बाद आप कोई और कढ़ी पसंद नहीं

करेंगे , तो दोस्तों आइये सीखते हैं की रसाज की कढ़ी कैसे बनाते हैं । इसके लिए ज़रूरी सामग्री यहां पर लिखी है ।

१५० ग्राम बेसन ,

१ लीटर मठा,

१ टी स्पून मैथी ,

हरी मिर्च २ ,’

हींग चुटकी भर ,

लहसुन चार से छह दाना ,

कड़ी पत्ता (मीठी नीम ),

५०० ग्राम तेल ,

१०० ग्राम बेसन को २०० ग्राम पानी में घोल कर कड़ाही में डाल कर घोल लो , अब गैस चूल्हे पर धीमी आंच में पकाओ ,

घोल को पकाते समय चम्मच से चलाते जाओ ताकि घोल में गुलठियाँ न बधने पाएं , जब घोल गाढ़ा हो जाए तो एक

थाली में तेल लगाकर पूरा घोल उसमे फैला दो , ठंडा होने पर , उसे बर्फी से बड़े आकार में लम्बे लम्बे पतले पतले टुकड़ों

में चक्कू से काट लो  , ये टुकड़े ज्यादा मोटे न हों ताकि तलते समय अंदर तक पक जाएँ , फिर कड़ाही में तेल २५० ग्राम

तेलडालो और इन टुकड़ों को तल लो , ये ध्यान रहे की ये टुकड़े आपस में जुड़ने न पाएं , इसे तल कर अलग से रख लो ,

अब बनाते हैं कढ़ी ,

मठे में लगभग ५० ग्राम बेशन डाल कर मथानी से मथ लो , ध्यान रहे की इसमें गुल्थियाँ न बधने पाएं , अब कड़ाही में

एक बड़ा चम्मच तेल डालो , अब उसमे मेथी , कटा हुआ मिर्चा , छिली कटी लहसुन , चुटकी भर हींग , और कड़ी पत्ते

को डाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक भूंज लो , इसमें घुला हुआ बेसन का घोल डाल दो , इसके बाद में आधा चम्मच टी

स्पून हल्दी , स्वादानुसार नमक डाल दो फिर इसे धीमी आंच में पकने दो बीच बीच में इसे चम्मच से चलाते रहो , इसे

लग भग इसे १५ से बीस मिनिट तक मद्धम आंच में पकने के बाद किसी बर्तन में डाल दो , अब इस बनी हुयी कढ़ी में

रसाज़ डाल दो और उसे अंदर तक डूबा दो , अब इसमें कटी हुई हरी धनिया पत्ती डाल दो , फिर आप इस रसाज़ की कढ़ी

को खुद भी खाइये और अपने मेहमानो को भी खिलाइये ।

चन्सूर के लड्डू कैसे बनाये ।