good morning quotes in hindi दास्तान ए गुल में मोहब्बत की जिरह न हो ,

0
2367
good morning quotes in hindi दास्तान ए गुल में मोहब्बत की जिरह न हो ,
good morning quotes in hindi दास्तान ए गुल में मोहब्बत की जिरह न हो ,

good morning quotes in hindi दास्तान ए गुल में मोहब्बत की जिरह न हो ,

दास्तान ए गुल में मोहब्बत की जिरह न हो ,

अंजुमन की आगोश में कोई ऐसी सुबह न हो ।

 

साख से टूट कर गुंचों ने सुलह कर ली है ,

मौसम ए खिज़ा में भी ग़मगीन कोई दिल न हो ॥

 

ग़ज़ल की सोहबत में महफिलें शायराना होती गयीं ,

सूफी के तराने और भजन की संगत फ़िज़ाओं को दीवाना करती गयीं ।

 shayari hq,

वो कहते हैं सर ए शाम अलविदा मुझको ,

जिनके दम से है सेहर ओ शाम मुक़म्मल हमको ।

 

है मुक़म्मल यही तो तूर ए जहां क्या है ,

इस बेरुखी ए मोहब्त का माज़रा क्या है ॥

 

दिन के उजालों में कभी ग़म का पता चलता नहीं ,

बस तेरे ख्वाब ओ ख़्यालात श्याम स्याह रातों में चश्म ए तर आँखों में चमकते हैं जुगनू बनकर ।

 

तुझसे क़ायम है दिल से दिल तक रिश्ता अब तक ,

तुझको पाने की मगर मेरे दिल में कोई तरजीह नहीं ।

 

चार छह दिन की ज़िन्दगी थी फुर्शत में जी लेते तो अच्छा था ,

ग़म ए उल्फत ओ ज़माने भर की रुस्वाई दिल ए नाचीज़ को न देते तो अच्छा था ।

 

मत पूँछ शमाओं से किस किस पे ग़ज़ब ढाया है ,

परवानो को आतिश ए क़ुरबत में ओ दीवानो को घुप अंधेरों में दफनाया है ।

 

मौज ए आतिश में जलने का अपना ही मज़ा है ,

परवाने खुश है तबाह ए दिल में खुद दिल की रज़ा है ।

 

ज़िन्दगी का फैसला तमाम उम्र समझ आया नहीं ,

कोई तो रहनुमाई करता बस चंद रोज़ से ज़्यादा कोई भी ठहर पाया नहीं ।

 

तहज़ीब ए तिलिस्म के न पुर्जे उड़ाइये ,

इस दौलत ए बेसकीमती को बस दिल से लगाइये ।

 

क़ासिद की गयी जान क्या बस क़ासिद की खता थी ,

कुछ बेज़बान लफ्ज़ ओ बेमुराद नज़रों का पयाम ए बयान पर भी तरजीह कीजिये ।

horror story books in hindi read online,

शहर में दबे मुर्दों की न तरजीह कराई जाए ,

कुछ दिल ए नाचीज़ बेमुरव्वत कुछ पर्दानशीनों के भी नाम मिलेंगे ।

good morning video quotes

pix taken by google ,