मत हँस देख कर बन्दे को मज़बूरी रही होगी one line thoughts on life in hindi,

0
561
मत हँस देख कर बन्दे को मज़बूरी रही होगी one line thoughts on life in hindi,
मत हँस देख कर बन्दे को मज़बूरी रही होगी one line thoughts on life in hindi,

मत हँस देख कर बन्दे को मज़बूरी रही होगी one line thoughts on life in hindi,

मत हँस देख कर बन्दे को मज़बूरी रही होगी ,

जो दिखता है आज मुफ़लिश दास्तान उसकी अभी अधूरी लिखी होगी ।

 

ज़िन्दगी सबको सबक सिखाती है बारी बारी ,

फर्क इतना है किसी को किश्तों में किसी को मुश्तों में ।

 

यूँ गिरना फ़िर उठ के चलना इंसानी फितरत है ,

न हो मायूस चलने वाले की ही मंज़िल क़ामिल हुयी होगी ।

 

जहाँ में कोई सै कभी मुक़म्मल नहीं होती ,

गहरी मात के बाद ही अक्सर जीत होती है ।

 

हाँथ कट गए मंज़िल पाने से पहले ,

सफ़ीने के मुस्तक़बिल में ही न मौज ए साहिल रहा होगा ।

 sad poetry in english urdu

कुछ साँप इच्छाधारी कुछ वर्दीधारी हो गए ,

जो बच गए रात की कालिख़ से कलम के सिपाही बन गए ।

 

दिल ए नाज़ुक को तोडना है इब्लीस की फ़ितरत ,

इब्न ए इंसान तो बस गुलों की क्यारियाँ महफूज़ रखते हैं ।

 

हर रात का ग़र अपना एक आशियाना होता ,

ख़्वाब न भटकते दर बदर हर नज़र का एक ठिकाना होता ।

 

इश्क़ के नाज़ुक परिंदे हैं कहीं कुम्हला न जाए सुनहरे दड़बों में ,

इन्हें मोहब्बतों के मुल्क में ही महफूज़ रखना चाहिए ।

 

हमारे दिल का आशियाना क्या कम था ,

जो ज़माने की ज़र्द हवाओं में तेरे ख़्वाब झुलसने निकल गए ।

 

ज़ब्त कर लूँ तुझको अगर मैं साँसों में ,

साँस आने से पहले ही क़यामत न हो जाये ।

 

बस एक ख़याल सा रहता है हरसू शाम ओ शहर ,

ज़िक्र तेरा है मगर कोई फ़िक्र नहीं ।

dosti shayari 

मौसम ए हिज्र का असर है या इश्क़ ए जूनून ,

गर्म आहों से मेरी साँस झुलस जाती है ।

 

सूखे दरख़्त की दास्तान कहते पत्ते ,

मौसम ए मौज से जाने कैसे बिखर से गए ।

 

सात समंदर पार जो खोहों में थे दफ़न ,

साहिल पर लाके लहरों ने सारे राज़ खोले हैं ।

 

साहिल पर लाके कश्ती डुबाना ही शौक़ है ,

दिल में ज़ौक़ ए समंदर रख कौन मौज ए तूफ़ान से डरे ।

 

हँसते हुए चेहरे को शरारत सूझी कैसे ,

छेड़ के मन के तार खुद साहिल पर निकल गया ।

pix taken by google