one line quotes on life in hindi आज नज़्मों में तल्खियां पिरोई जाएगी ,

0
2952
one line quotes on life in hindi आज नज़्मों में तल्खियां पिरोई जाएगी ,
one line quotes on life in hindi आज नज़्मों में तल्खियां पिरोई जाएगी ,

one line quotes on life in hindi आज नज़्मों में तल्खियां पिरोई जाएगी ,

आज नज़्मों में तल्खियां पिरोई जाएगी ,

फिर तेरे शहर से किसी मरीज़ ए दाना का कारोबार उठा ।

 

दौलत ए इश्क़ का रुतबा ही बस मुक़म्मल है ,

बाकी सब ख़ाक मिटटी के बने मलबों की औक़ात ही क्या ।

 

दोस्त कहता था तो मेरा सरीक ए ग़म भी होता ,

मुश्किल हालात में न मुझसे बेरुख़ी करता ।

 

एक हम ही बस खामोश थे तन्हाई में ,

महफ़िल ए रानाईयों में चाँद तारे ओ जुगनुओं से सवाल होता रहा ।

hindi kahaniyan, 

खुदा ने हमें इब्न ए इंसान पैदा किया ,

जाने किसकी रहनुमाई में हम हिन्दू मुसलमान बन बैठे ।

 

शेर गर भूखा हो तभी शिकार करता है ,

एक इंसान ही है जो गुमान की ख़ातिर दूसरे इंसान पर वार करता है ।

 

सारा का सारा खानदान सियासी है ,

सबके सब दल बदल बदल के सियासत करते रहे ।

 

गुमराह होती रही जनता ,

झूठे कसम ओ वादों से दम भरते रहे ।

 

दम क्यों नहीं निकलता है सोचके हैरान ,

इंसान की इंसानियत का गला हर दम घोटता इंसान ।

 

पत्थरों के शहर में दम घुटता है ,

कोई ख़ाक ओ मिटटी का भी एक बुत ओ मुजस्सिम दिखला दो ।

 

एक अक्स से मुझको मोहब्बत थी इस कदर ,

सदा ए इश्क़ की ख़ातिर तमाम उम्रें गुज़ार दी ।

 

आशिक़ का जनाज़ा है धूम मचने दो ,

उड़ती धूल से कह दो जाकर मेरे सनम का दर चूम आयें ।

 

क़तरे क़तरे में प्यास बाकी है ,

ज़र्रा ज़र्रा डुबो रखा है समंदर की तरह ।

 

गुलपोश नज़ारे हैं अंजुमन में सभी ,

बस उन शोख निगाहों की अदाकारी है ।

 

क्या करते उनसे अहद ए वफ़ा की उम्मीद ,

जो नाउम्मीदी में तमाम उम्रें गवाये बैठे हैं ।

 

राह ए फ़क़ीरी का असर देखिये हुज़ूर ,

ख़ाक फांकते हमने उम्रें गुज़ार दी ।

good morning shayari, 

हम नसीन मिले थे बहुत बस ,

इश्क़ ए हक़ीक़ी का नामोनिशान तलासते तमाम हसरतें फ़नाह की ।

 

pix taken by google