romantic witch scary stories in hindi valentine gifts ,
तू जानेमन है जानेजिगर है तेरे लिए जान में भी हाज़िर है ,बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता हुआ पार्टी हॉल में दो खूबसूरत हसीनाओं की एंट्री होती है , जिन्हे देख कर सभी स्तब्ध रह जाते हैं , सारा शहर वैलेंटाइन की तैयारी में लगा हुआ है शहर का हर एक पब बार पार्टी हाल क्लब सब जगह जश्न का माहौल है , पार्टी में पहुंची दोनों लडकियां बार टेंडर के सामने रखी टेबल पर बैठ जाती है तभी उनकी कुछ सहेलियां उन्हें बुलाती हुयी उनके पास आती है , उन दोनों लड़कियों का नाम फ़ैज़ीना और समरीन है उनकी सहेलियां अपने साथ उन्हें डांस फ्लोर पर ले जाती हैं , सभी के कदम डांस फ्लोर पर थिरकने लगते हैं , तभी कुछ बॉयज लड़कियों को छेड़ते हुए उन्हें स्पर्श करने की कोशिश करते हैं तभी फ़ैज़ीना का हाँथ गुस्से में घूम जाता है और उसके नाखून एक लड़के के चेहरे को चीरते हुए निकल जाते हैं , वो लहू लुहान डांस फ्लोर पर गिर जाता है , तभी समरीन उसकी जैकेट का कॉलर पकड़ती है उसे ऊपर उठाती है उसके चेहरे से बह रहे खून पर अपनी जीभ फेरती हुयी उसके कान में कहती है , ये सब बात ज़बरदस्ती से करने की नहीं होती है तुम प्यार से भी कर सकते थे क्या हमने मन किया था , और उसे उसके हाल में पटक कर वहां से सभी लड़कियां चली जाती है । और एक बार फिर तू जानेमन है जाने जिगर है गाना बजने लगता है ,
cut to joggers park ,
जॉगर्स पार्क लड़की के टांगो के नीचे से कैमरा ज़ूम इन होता हुआ सीधा दो लड़को के पास जाता है और आगे फेस की तरफ आ जाता है राहुल और रोहन जॉगिंग कर रहे हैं , रोहन राहुल से कहता है तू हर समय कान में हेड फोन लगाकर रखता है यार जॉगिंग के समय तो बात कर लिया कर राहुल कान से हेड फोन हटाता हुआ रोहन की तरफ देखता है , और बोलता है बको , रोहन बोलता है यार काश हमारे साथ भी कोई लड़की जॉगिंग करने आया करे तो मज़ा आजाये रोहन कहता है पार्क में इतनी लडकियां घूम रही हैं किसी के भी साथ होले किसी ने रोका थोड़े है , रोहन कहता है यार मगर सिंगल कोई नहीं है सबके साथ साला कोई न कोई रहता है , राहुल एक बार फिर हेडफोन कान में लगाता हुआ बोलता है साला तू नल्ला हिच मरेगा अभी रोहन और राहुल १० कदम ही चले होंगे की बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता है तू जानेमन है जानेजिगर है तेरे लिए जान भी हाज़िर है , और लड़की आउट फिट ड्रेस में जॉगिंग करती हुयी रोहन और राहुल के सामने से गुज़र जाती है , जिसे देखते ही राहुल और रोहन दोनों की आँखें फटी की फटी रह जाती है , राहुल बोलता है क्या मस्त लड़की है भाई एकदम झक्कास रोहन बोलता है हाँ भाई आज तूने समझदारी की बात की है और दोनों उस लड़की के पीछे पीछे दौड़ने लगते हैं , अभी उन्होंने लड़की के फिगर का ढंग से मुआयना भी नहीं किया था की ,के लड़की उनकी तरफ फिर जाती है और और उल्टा चलने लगती है , रोहन बोला क्या बे ये तो खुल्लम खुल्ला लाइन दे रही है , राहुल बोलता है हाँ भाई अपुन का मामला तो सेट है थोड़ी देर बाद मौका पाकर वो लड़की रोहन को आँख मार देती है और फिर पलट कर सीधा दौड़ने लगती है , रोहन और और रोहित वहीँ फ्लैट हो जाते हैं और लड़की स्पीड के साथ दौड़ती हुयी आगे निकल जाती है ।
cut to rose day in joggers park ,
रोज़ डे वैलेंटाइन डेज का पहला दिन लाखों अरमान लिए आज हर कोई शहर के गली चौराहे पार्क मॉल मल्टीप्लेक्स में आज कपल की भरमार है सभी प्रेमी प्रेमिका अपनी जोड़ियों के साथ रोज़ डे मना रहे हैं कोई कोई इश्क़ में जान देने की बात कर रहा है तो कोई महबूब को चाँद तारे तोड़ कर लाने के वादे कर रहा है , मॉल की कुर्सी पर बैठी एक अकेली लड़की किसी उधेड़बुन में गुम है , की तभी एक लड़का जिसका नाम आफ़ताब है उसके सामने रखी कुर्सी में आकर बैठ जाता है , और उससे से पूछता है में आई सिट देयर, लड़की कहती है अफ़्कौर्स लड़का बोलता है बाय द वे आई एम आफ़ताब लड़की कहती है मैं शकीना और वो आफ़ताब के साथ फ़्लर्ट करती हुयी कहती है अब पूछोगे की तुम कहाँ पढ़ती हो , तुम्हारी हॉबीज़ क्या हैं फिर कहोगे कैन आई गेट योर नंबर देखो मिस्टर ये सब लडकियां पटाने के पुराने स्टंट हो चुके हैं , मुझे नहीं लगता है तुम्हारे इस सत्तर के दसक वाले स्टाइल से कोई इम्प्रेस होने वाला है , तुम्हे कुछ नया ट्राई करना चाहिए जस्ट लाइक सीने से दिल निकाल कर हाँथ में धडकता हुआ दिल लेकर लड़कियों के सामने जाओ उन्हें इम्प्रेस करो , खैर ये सब बच्चों के काम नहीं है , अब तुम अगर कोई गुलाब वगैरह लेकर आये हो तो वो भी निकाल दो , मुझे रेड रोज़ बहुत पसंद हैं , और शकीना आफ़ताब के साथ बात करने में व्यस्त हो जाती है ।
cut to ,
शाम का वक़्त है राहुल और रोहन पार्क में जॉगिंग कर रहे हैं , रोहन कहता है यार वो कल वाली लड़की आज नहीं आई , तभी हाय गाइज़ हाउ आर यू आई एम एंजेलिना रोहन राहुल से कहता है भाई लड़की चालू है , एंजेलिना कहती है क्या कुछ कहा मेरे बारे में राहुल कहता है नहीं , एंजेलिना क्या एंजेलिना जोली लड़की हंसती हुयी कहती है नो यार यू गाइज़ आर सो फनी तुम्हे मज़ाक के अलावा कुछ सूझता है भी है या नहीं , आज वैसे भी रोज़ डे है मेरे लिए गुलाब नहीं लाया है कोई तुम दोनों वाक़ई बेवकूफ हो तभी रोहन जेब से गुलाब निकालता है और एंजेलिना की तरफ बढ़ाता है और एंजेलिना हँसते हुए इठलाते हुए गुलाब ले लेती है , वो तभी एक लड़की पार्क में सामने से दौड़ती हुयी आती है , वो एंजेलिना की फ्रेंड होती है , दोनों हाय करते हैं और आपस में गले मिलते हैं , एंजेलिना अपनी फ्रेंड जिसका नाम नौरीन है रोहन का परिचय करवाती है , मीट माय बॉयफ्रेंड रोहन और ये है राहुल अब तक सिंगल है बेचारा , तू कहे तो तेरी सेटिंग करवा दूँ तू भी तो सिंगल है न आज तक , नौरीन कहती है कोई हैंडसम हंक मिलता ही नहीं है , जिसे अपना बॉयफ्रेंड बना सकूं , खैर तू कहती है तू राहुल को मैं अपना बॉयफ्रेंड बना लेती हूँ ,राहुल अपना हुलिया ठीक करता है और हाय माई सेल्फ राहुल कहता हुआ अपना हाँथ आगे बढ़ाता है , नौरीन राहुल से कहती है तुम्हारे पास रोज़ नहीं है क्या लो मेरे पास है तुम इसे मुझे दे दो राहुल उसका गुलाब लेकर उसे ही गिफ्ट कर देता है , और दोनों कपल साथ में गप सप करते हुए जॉगिंग में लग जाते हैं , और अंत में नेक्स्ट डे क्लब में मिलने का वादा करके चले जाते हैं ।
propose day cut to club ,
सभी लड़के लडकियां क्लब में मिलते हैं , क्लब कपल्स की भीड़ से खचाखच भरा हुआ है , सभी मस्ती में मस्त है अपने अपने साथी के साथ सभी झूम रहे हैं , सभी को टास्क दिया गया है की हॉल की लाइट्स ३० सेकंड के लिए ऑफ होगी इसके बाद आपको अपने साथी को अपने अंदाज़ में आई लव यू बोलना है , सभी के हाँथ में वाइन के जाम है तभी दो लड़के वाशरूम में घुसते हैं , वो गाना गाते हुए हल्के हो ही रहे थे की अचानक लाइट बंद हो जाती है एक कहता है यार थोड़ा देर रुक लेता साली लाइट को भी अभी ही बंद होना था उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनके पीछे कोई है तभी उनके सर पर एक एक कर के खतरनाक लोहे की रॉड का वार होता है और वो वहीँ धड़ाम से गिर जाते हैं , और उन दोनों के शरीर को घसीटता हुआ कोई शख्स किसी गुप्त दरवाज़े के अंदर ले जाता है , फर्श खून से लहू लुहान हो चुका है तभी एक शख्स आकर फ़ौरन बाल्टी से पानी डालता है खून साफ़ करता है उन दोनों लड़कों का ब्लड रेड वाइन में मिलाया जाता है ताकि क्लब की लडकियां लम्बे समय तक जवान बनी रहें , , और लाईट्स चालू हो जाती है , हॉल एक बार फिर जगमगा उठता है , सभी गर्ल्स को रेड वाइन से भरे और लड़कों को वोडका के जाम दिए जाते है , एंजेलिना और नौरीन के हाँथ में भी शराब है , इधर कोने में शकीना और आफताब एक दूसरे की आँखों में डूबे हुए हैं उन्हें हॉल में हो रही एक्टिविटीज़ से फर्क नहीं पड़ा दोनों लव बर्ड्स बस आँखों से महबूब के दीदार का जाम पीने में ही मसरूफ रहे ।
chocolate day ,
रोहन और राहुल एंजेलिना और नौरीन के लिए चॉक्लेट लेकर आये हुए हैं , दोनों अपनी अपनी गर्ल फ्रेंड्स को चॉक्लेट देते हैं , चॉक्लेट पाकर एंजेलिना और नौरीन दोनों इतनी खुश हो जाती है की उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता है , दोनों अपने अपने बॉयफ्रेंड के गले से लिपट कर बोलती हैं थैंक यू माई लव सो स्वीट ऑफ़ यू , और वो उन्हें बदले में अपने पास रखी हुयी कुकीज़ देती हैं , रोहन और राहुल कूकीज खाते हैं मगर उन्हें उसका स्वाद अजीब लगता है , थोड़ी देर के गप सप के बाद जब रोहन और और राहुल अपनी अपनी गर्लफ्रेंड्स से अलग होते हैं तो रोहन कहता है यार ये कुकीज़ थी की क्या थी मुझे तो इंसानी मांस की बदबू आरही थी , राहुल कहता है नहीं यार एग्ज की स्मेल रही होगी , मुझे तो बहुत अच्छी लगी रोहन कहता है तुझे तो अंडे और मांस की स्मेल में भी फर्क समझ नहीं आता तुझे तो वैसे भी स्नोफीलिया बारों महीने रहता है । इधर आफताब भी शकीना के लिए चॉक्लेट लेकर आता है चॉक्लेट पाकर शकीना बहुत खुश होती है , वो क्लब की बेकरी में काम करती है उसने खुद अपने हांथों से आफताब के लिए बटर और ड्राय फ्रूट्स वाली कुकीज़ बनाई थी वो आफताब को देती है आफ़ताब बहुत खुश होता है , दोनों एक दूसरे को चॉक्लेट्स और कुकीज़ खिला कर दिन सेलीब्रेट करते हैं ।
teddy day ,
आफ़ताब शकीना के लिए एक खूबसूरत सा टेडी लेकर जाता है शकीना बहुत खुश होती है , वो खुशी के मारे झूम उठती है जैसे आफ़ताब ने टेडी नहीं सारे जहान की खुशियां डाल दी हों उसकी झोली में रोहन और राहुल भी एंजेलिना और नौरीन के लिए टेडी लेकर जाते हैं , टेडी देखकर उनके चेहरे में ख़ुशी की कोई झलक नहीं दिखाई देती है अपने अपनी माशूकाओं का सूजा हुआ मुँह देखकर रोहन और राहुल सोच में पड़ जाते हैं की आखिर दोनों को कैसे पटाया जाए , वो अपनी अपनी माशूकाओं से पूछते हैं क्या हुआ मेरे बाबू को दोनों कहती है बहुत कंजूस हो तुम कैसा घटिया टेडी लेकर आये हो हमारे लिए तुम हमसे प्यार नहीं करते बहुत कंजूस हो तुम , रोहन और राहुल अपनी अपनी गर्लफ्रेंड्स के क़दमों में गिर जाते हैं , वो दोनों कहती हैं हम एक ही शर्त में मानेगे जब तुम हमें हमारे मन का टेडी लेकर दोनों , दोनों कहते हैं आखिर तुम्हारा मनपसंद टेडी मिलेगा कहाँ वो रोहन और राहुल को अपने साथ एक गुप्त गोदाम में लेकर जाती हैं जहां का हर एक टेडी ऐसे लग रहा था की जैसे अभी बोल पड़ेगा , रोहन की नज़र वहां रखे कुछ पुतलों पर पड़ती है , रोहन राहुल से कहता है यार ये लड़का तो जाना पहचाना लगता है , ये जोगेर्स पार्क में जॉगिंग करने आता है न , राहुल कहता है तू भी पागल है ये पुतला है तभी राहुल की नज़र गोदाम के कोने पर पड़े खून से सने कपड़ों पर पड़ती है , राहुल कहता है रोहन चल निकल यार यहां से , इधर एंजेलिना और नौरीन अपने लिए टेडी पसंद कर लेती है वो रोहन और राहुल को आवाज़ लगाती है , दोनों एक आवाज़ में उनके पास पहुंच जाते हैं , अपना क्रेडिट कार्ड उन्हें देते हैं और बोलते हैं , चलो निकलो यहां से , ये सही जगह नहीं है , और गेट की तरफ दौड़ लगा देते हैं , उनके दौड़ते ही नौरीन और एंजेलिना पीछे हट जाती हैं और गेट के पास पहुंचते ही दरवाज़ा बंद हो जाता है , इसे के साथ रोहन और राहुल की गर्दन पर एक एक बेसबाल के बल्ले का वार पड़ता है और दोनों एक एक ही वार में वहीँ फर्श पर ढेर हो जाते हैं ,
promise day ,
रोशन दान के झरोखे से आती धूप सीधा रोहन और राहुल के चेहरे पर पड़ रही है , दोनों दर्द से कराह रहे हैं , तभी रोहन और राहुल के ऊपर एक एक बाल्टी पानी उड़ेला जाता है , पानी पड़ते ही उनकी अधखुली आँखें पूरी तरह से खुल जाती हैं , दोनों अपने आप को रस्सियों से जकड़ा हुआ कुर्सियों में बंधा हुआ पाते हैं , अपनी ये दुर्दशा देखकर दोनों चीख पड़ते हैं की अचानक सामने दो अनजान खतरनाक औरतों को देखकर डर जाते हैं , सामने खड़ी औरतें कोई और नहीं बल्कि , फ़ैज़ीना और समरीन हैं जो वेस्टर्न आउट फिट ड्रेस मे बहुत ही हसीन लग रही है , फ़ैज़ीना के हाँथ में सेव है जिसे वो चाकू से काट काट कर समरीन को खिला रही है , तभी दोनों खतरनाक अंदाज़ में एक दूसरे के जिस्म से खेलती हुयी एक दूसरे को लिप्स टू लिप्स किश करती है , और फ़ैज़ीना चाकू लेकर रोहन और राहुल की तरफ बढ़ती है , वो रोहन की गर्दन में चक्कू रख कर घुमाने वाली ही होती है , की बैकग्रॉउंड में सांग बजता है , तू जाने मन है जाने जिगर है तेरे लिए जान भी हाज़िर है ,और तभी नौरीन और एंजेलिना रेड गाउन में आती है , , और रोहन और राहुल का चेहरा ऊपर उठाती है , और दोनों उनकी जाँघों में दोनों तरफ टांग करके बैठ जाती है , और दोनों के फेस को चाटती हुयी कहती हैं कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को , सारा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठता है , सभी वाह वाह के ठहाके लगाते हैं , नौरीन और एंजेलिना सबको कहती हैं इन्हे कोई नहीं मारेगा ये हमारा वैलेंटाइन स्पेशल हैं , और एक बार फील सारा हाल खाली हो जाता है और हाल का सटर बाहर से बंद कर दिया जाता है ।
bhoot pret ki darawani kahaniyaan ,
hug day ,
एक बार फिर हॉल का दरवाज़ा खुलता है , आज रोहन और राहुल के हाँथ खोल दिए गए हैं , हॉल में रोमांटिक म्यूजिक बज रहा है तभी नौरीन और एंजेलिना हॉल में पहुँचती है राहुल और रोहन की बाहों में भर कर हग डे विश करती है , हॉल में और बहुत से कपल मौजूद है सभी साथ मिलकर डांस करते हैं , सभी लड़कों की हालत रोहन और राहुल की तरह ही है , थोड़ी देर बाद मौत का नंगा नाच सुरु होता है , एक एक करके अधिकांश लड़कों को क़त्ल कर दिया जाता है , मगर रोहन और राहुल को ज़िंदा छोड़ दिया जाता है , तभी सबकी नज़र अचानक डरी सहमी शकीना पर पड़ती है जो गुमसुम , एक कोने में खड़ी है , फ़ैज़ीना और समरीन शकीना की तरफ बढ़ती हैं वो उसके गर्दन को अपनी जीभ से चाटती हुयी फेस तक लेकर जाती है , और उसके कान में कहती है , कभी हमें भी तो अपनी जान से मिलवाओ जानेमन शकीना कहती है जी ज़रूर और अपने गाउन को समेटती हुयी उनके सामने घुटनो के बल बैठ जाती है दोनों शकीना का चेहरा ऊपर उठाती है उसे पुनः खड़ी करती है और उसे गले लगाकर कान में कहती हैं तो कल तुम लेकर आ रही हो उसे , शकीन हाँ में सर हिलाती है और इसी के साथ हॉल की बत्तियां बुझ जाती हैं ।
kiss day ,
कैमरा ज़ूम इन होता हुआ शकीना और आफ़ताब के नज़दीक पहुँचता है , दोनों एक दूसरे को जकड़े हुए लव बाइट्स के मज़े ले रहे हैं , की तभी शकीना आफ़ताब से कहती है प्लीज़ दूर हो जाओ मुझसे मैं तुम्हारे लायक नहीं हूँ , आफ़ताब कहता है नहीं देखो ऐसा मत कहो मर जाऊँगा मैं तुम्हारे बिना , शकीना एक बार फिर आफ़ताब से किसी तड़पती हुयी मछली की तरह लिपट जाती है , इधर रोहन और राहुल के साथ भी नौरीन और एंजेलिना लव बाइट्स के मज़े ले रही हैं , रोहन और राहुल किसी तरह से जान छुड़ाकर भागते हैं दोनों के चंगुल से उनकी हालत इस तरह की हो गयी हैं जैसे हज़ारों किलो कैलोरी बर्न हो गयी हो उनके जिस्म की दोनों कमज़ोरी के कारण वहीँ धड़ाम से गिर जाते हैं , शकीना और आफ़ताब को वहाँ आया न देखकर फ़ैज़ीना और समरीन अपनी गर्ल्स गैंग को हुकुम देती हैं की कल हर हाल में शकीना को उसके बॉयफ्रेंड के साथ क्लब में पेश किया जाए , हम वैलेंटाइन डे का जश्न और खून की होली एक साथ मनाएंगे ।
valentine day final chapter ,
सारा हॉल खूबसूरत हसीनाओं से खचाखच भरा हुआ है , शकीन और आफ़ताब भी एक कोने में रस्सियों से जकड़े हुए बंधे हैं , तभी खून से लथपथ रोहन और राहुल गेट की तरफ भागते हुए आते हैं उनके दिल वाली जगह पर बहुत बड़ा छेद है जिससे इस पार से उस पार साफ़ देखा जा सकता है , शायद उनका दिल काटकर निकाल लिया गया है , थोड़ी देर चलने के बाद वो वहीँ फर्श पर धड़ाम से गिर जाते हैं और एक दो हिचकियों के बाद उनकी रूह उनके जिस्म से अलग हो जाती है , ये सब देखकर शकीना चीख उठती है , वो कहती है प्लीज़ छोड़ दो मेरे आफ़ताब को कोई मदद करो , सारा हॉल शकीना की चीख से गूँज उठता है , मगर इतने बड़े हॉल में कोई उसकी मदद करने वाला नहीं है , तभी फ़ैज़ीना कहती है छोड़ दो इसके आशिक़ को आज हम ज़माने को दिखा देंगे हम चुड़ैलों के पास भी दिल होता है , और वो दोनों को छोड़ने का आदेश देती है , और फ़ैज़ीना कहती है जाओ भाग जाओ तुम दोनों हमारी दुनिया से दूर , शकीना और आफ़ताब गेट की तरफ दौड़ लगाते हैं , अभी वो कुछ कदम ही चले होंगे की तभी सांग बजता है तू जानेमन है जाने जिगर है तेरे लिए जान भी हाज़िर है और सामने से समरीन आ जाती है वो खंज़र से सीधा वार आफ़ताब के दिल पर करती है , जिससे उसका दिल निकल कर उसके हाँथ में आ जाता है , और हंसती हुयी समरीन कहती है की हुश्न के बाजार में आये हो हुज़ूर और खाली हाँथ जाओगे ये तो गलत बात है , और अचानक शकीना बाहर की ओर दौड़ लगाती है और अपने असली चुड़ैल वाले रूप में आजाती है , और देखते ही देखते गार्डन में जल रही मशाल अपने हाँथ में उठा लेती है और अपने पंखों पर आग लगा लेती है , समरीन और फ़ैज़ीना उसे रोकते हैं , मगर वो नहीं मानती वो कहती है , नहीं बनना मुझे चुड़ैल बहुत घटियाही तुम सबकी सब और इसी के साथ तमाम लाइट्स ऑफ हो जाती है ।
to be continue…………. horror love story in hindi part2
pics taken by google ,