पपीता का हलवा बनाने की विधि indian recipes ,

0
2222
papita recipe in hindi
papita recipe in hindi

पपीता का हलवा बनाने की विधि indian recipes ,

दोस्तों आज हम बेहद गुणकारी कच्चे पपीता का हलवा बनाना सीखेंगे , जो की इस गर्मी में व्रतधारियों का भरपूर शक्ति

देने वाला है , पपीता वैसे भी स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद लाभकारी है , खासकर कच्चा पपीता , तो आइये दोस्तों सीखते

हैं कच्चा पपीता हलवा कैसे बनाये , इसके लिए आवश्यक सामग्री नीचे लिखी हुयी है जिसे आप नोट कर लें ,

पपीता का हलवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री ,

कच्चा पपीता एक किलो ,

शक्कर १०० ग्राम ,

काजू १० ग्राम ,

किसमिस १० ग्राम ,

चारचिरोजी १० ग्राम ,

छोटा आधा चम्मच इलाइची पाउडर ,

एक बड़ा चम्मच घी ,

पपीता का हलवा बनाने की विधि ,

सबसे पहले १ किलो कच्चा पपीता को छील कर काट लो और इसके दाने निकाल लीजिये , इसके बाद पपीता को अच्छे से

रगड़ कर धोने के बाद किस लो , अब कड़ाही में १ छोटा चम्मच घी डालकर में १० ग्राम काजू , १० ग्राम चार चिरोंजी और

१० ग्राम किसमिस को धीमी आंच में गोल्डन ब्राउन होने तक भूजकर अलग निकाल लो इसके बाद , कड़ाही में एक बड़ा

चम्मच घी दाल कर गरम करो इसके बाद इसमें किसा हुआ पपीता डाल दीजिये , और धीमी आंच में लगभग ५ मिनिट

तक भूजिये , इसके बाद बहुत धीमी ांचकरके ढक्कन से ढँक दो और बीच में भींच में ढक्कन हटाकर चम्मच से चलाते

भी रहिये , जब ये पाक जाए तो इसमें १०० ग्राम शक्कर डाल दीजिये , इसके बाद शक्कर को अच्छे से चला दीजिये ,

जब शक्कर अच्छे मिल जाए तो इसे मध्यम आंच में पकाइये और चम्मच से चलाते रहिये ताकि जलने न पाए , जब ये

पपीता का हलवा गोल्डन ब्राउन दिखाई देने लगे , गैस बंद कर दीजिये , अब इसमें तला हुआ मेवा और इलाइची पाउडर

डाल दीजिये , अब इसे ठंडा होने दीजिये , फिर आराम से खाइये ।

साबूदाना के बड़े बनाने की विधि ,