शब ए माहताब देखा था आफ़ताबी हुश्न तेरा romantic shayari ,

0
2158
शब ए माहताब देखा था आफ़ताबी हुश्न तेरा romantic shayari ,
शब ए माहताब देखा था आफ़ताबी हुश्न तेरा romantic shayari ,

शब ए माहताब देखा था आफ़ताबी हुश्न तेरा romantic shayari ,

शब ए माहताब देखा था आफ़ताबी हुश्न तेरा,

फिर सारी रात शबनम बनकर बरस गयी ।

 

आज ठहरा है मौसम भी तेरे छज्जे पर ,

रात की काली घटा तेरे कूचे में आकर सिमट सी गयी ।

 

वादि ये बहार में खारों ने हिफाज़त का ज़िम्मा क्या लिया ,

हर फूल गुल ए गुलज़ार हुआ हर बात क़यामत सी हो गयी ।

 

यूँ ही नहीं की बस वो अदा से कमसिन थी,

दिल ए नादां को मासूमियत पर मर मिटने की सजा मिलनी चाहिए।

hindi kahaniyan

तेरी हर बात में रंगीनी झलकती है सुर्खाब ख्यालों वाली ,

तेरी तबीयत से फिर गुलनार चटकना चाहिए ।

 

हर बात धरातल हो ज़रूरी तो नहीं ,

कुछ ख्वाब ख्यालों के परे  भी उड़ना चाहिए ।

 

जुदा  है रंग ओ बू से फितरत तेरी ,

तेरा अंदाज़ ए बयान अंजुमन में हर गुल से खुशनुमा है ।

 

अलफ़ाज़ का जादू  है न लफ़्ज़ों में दुआ है,

तेरी मेरी मोहब्बत बस ताज़ा हवा है ।

 

तुम अफ्शांनो में बयान कर दो अगर,

हम हाल ए दिल की नज़ाक़त को नज़रों से समझ लेंगे ।

 

चल तुझे ख्वाबों में जादू नगरी की सैर कराऊँ,

चुटकी में गायब होने की पुड़िया तू मैं बन जाऊं ।

 

ना आग ना धुंआ सब बुझा बुझा सा है,

तेरे मेरे दरमियान तिलिश्म ए इश्क़ रवां रवां सा है ।

 

लुत्फ़ आएगा रश्म ए उल्फत में ,

दिल की हांडी में इश्क़ पकने दो।

 

कमाल का ज़ायका है इश्क़ तल्ख़ भी है शहद भी ,

लोगों में ख़ुलूस देखा है निम्बोली चासनी में डुबोकर चाट जाने का

 

जहां में सबसे पहले मुकम्मल क्या था ,

हिन्दू और मुसलमान से पहले आदम सूरत क्या थी

 

जाने कितने मर्तबा उजड़ा है शहर ग़ालिब का ,

जाने कितने मर्तबा शब ए बज़्म में आबाद मिला ।

 

शहर भर के बेरोज़गारों ने तदबीर मुकम्मल की है ,

पिछले जुम्मे से अगले जुम्मे तक चाँद में मेहबूब को तजबीजेंगे

 

बग़ावत तो समूचे आस्मां से है ,

कहीं पानी  के लाले हैं कहीं डुबो कर के जान लेता है ।

 

नीतिगत तर्क़ संगत कुछ नहीं,

मौजूदा हालात में बस पराया माल अपना है ।

2line attitude quotes in hindi , 

आस्मां भी मुकम्मल है दुआएं भी मुकम्मल हैं,

किसी के हिस्से में आस्मां तो किसी के हिस्से में खुद चाँद आ गया ।

pix taken by google ,