दिल के हवाले से सदा आती है quotes life hindi ,
दिल के हवाले से सदा आती है ,
दिल की बर्बादियों में कोई दिल को इल्ज़ाम न दे ।
झीने झीने आँचल में शबनमी बूँदें ,
खार बनकर चुभती हैं जलते दरिया को मखमली बूँदें ।
बढ़ा के थामा था हाँथ ता उम्र साथ में चलता ,
क़फ़स बदला तो साया बन के साथ में चलता ।
शायरी बन बन दिल से आहें निकलती हैं ,
जब कहीं बारिश की झमा झम में साथ धूप खिलती है ।
कभी ज़र्द पत्तों से बूँद बन कर टपकी ,
कभी मौसम की तपिश से कुम्हला गयी ,
ज़िन्दगी बारिश के बूदों सी फैली एक खड्डे में समां गयी ।
रात का सन्नाटा और हरसू फैली तन्हाई ,
बारिश के ख़्याल से भी सारा दामन ही भीग जाता है ।
जलते सरारों को बुझा देती अगर ,
आग बनके न भड़कती कभी बारिश की जलन ।
मैं फरिश्ता नहीं हूँ फरिश्तों की परस्तिश भी नहीं करता ,
मैं एक इंसान हूँ बस इंसान रहना चाहता हूँ ।
अंजुमन के ज़र्रे ज़र्रे में जो नफरतों के अम्बार हैं ,
ख़्याल ए गुल को बस चैन ओ अमन की दरकार है ।
सब्ज़ अंजुमन में पत्ते साख से तोड़ कर,
वो गुलों से कह रहे हैं पुनः से खिल जाओ ।
साक़ी और पैमाने की जब भी बात छिड़ती है ,
मोहब्बत हो ना हो लब पर दुआ बनकर के तेरा नाम आ ही जाता है ।
ख्यालों से भी नाज़ुक ज़ाम निकल गए ,
चूड़ी की खनक से दिल टूटने से पहले छलक गए ।
थाम के हाँथ साक़िया के लोग जन्नतों के पIर हो निकले ,
जो बच गये बादाकशी से ज़िंदा मुर्दों के ताड़ हो निकले ।
देकर मुझको मेरे मज़हब का वास्ता ,
लाख चिलमन में भी मयकशी से तौबा न कर ।
चरागों के बुझने से पहले का उजाला अज़ब होता है ,
रोज़ जलता था तिल तिल गर अब हर दिल में उजाला गज़ब का होता है ।
बात यहां ज़मीनी दूरी बस की नहीं , कुछ दिलों का फासले भी हैं ,
चुनने हैं पलकों से मोती कुछ अपने पराये भी तय करने हैं ।
pix taken by google