हवालों पर हवाले हैं घोटालों पर घोटाला हैं funny political shayari,

0
1482
हवालों पर हवाले हैं घोटालों पर घोटाला हैं funny political shayari,
हवालों पर हवाले हैं घोटालों पर घोटाला हैं funny political shayari,

हवालों पर हवाले हैं घोटालों पर घोटाला हैं funny political shayari,

हवालों पर हवाले हैं घोटालों पर घोटाला हैं ,

अब देखेंगे आम जनता के हिस्से में दिवाली हैं या दिवाला हैं ।

आज इसकी सत्ता हैं तो क्या कल और कोई इससे उठ न पायेगा ,

ये सियासी गोलगप्पा हैं जाने अब किसके मुँह में जाएगा

कुछ मुद्दे हैं जो हर रोज़ उठते हैं सियासत के गलियारों से ,

 motivational stories in hindi

फिर न जाने किस ठौर ओझल हैं अवामों से ।

देवालयों और मज़ारों से गर बच गए होते ,

ककड़नाथ चिकन शॉप में बिक गए होते ।

भोले नाथ विष समझ कर सम्पूर्ण सोमरस पी गए होते ,

न होते बच्चे यतीम न उजड़ते बेवाओं के सुहाग न रास्तों पर रोज़ इतने हादसे हो रहे होते ।

कभी ग़मगीन होती होगी रातें भी फकीरों की ,

कभी ख़्वाबों में उनके मेनका रंभा का रसराग होता होगा ।

कभी खिलते होंगे गुलों में गुल ,

कभी देवदासियों का भी शृंगार होता होगा

अभी नेता जी चुप हैं कभी श्रोता जी चुप थे ,

 

क्या सोचा हैं बस यूँ ही चुपचाप में सियासी जनाज़ों का क़ाफ़िला निकल जायेगा ।

फिर मिल बाँटकर सियासत के गलियारे में ,

आम जनता का निवाला उड़ाया जायेगा ।

क़लम जब भी लिखती हैं अवाम ए हालात की बातें ,

मेरे रोने से पहले क़लम आँसू बहाती हैं ।

बड़ी ख़ामोश रहकर भी तरास लेती हैं नए लहज़े ,

फिर अपनी नाकाम कोशिशें कागज़ पर उतारती हैं ।

कभी खड़ी होती हैं तलवार ले ले कर ,

कभी आँसू बहाकर खमोश सी बैठ जाती हैं ।

जैसे फ़िक़्र हो इसको ज़माने भर की ,

इक उम्र के बाद हर सै सम्हलती हैं

ये वक़्त दर वक़्त ख़ुद बा ख़ुद क़लम और तेज़ चलती हैं ,

ये कहती हैं मुझे लिखने दो ।

अभी तो एक तज़ुर्बा आया हैं ,

 new year shayari wishes

फिर कहती हैं अभी मैं सीखती हूँ हर रोज़ ये ख़्याल ए वक़्त का सरमाया हैं ।

अथक परिश्रम से थक गयी होगी ,

यही सोच कर मैं इसे अब विश्राम देता हूँ ।

अल्प विराम हैं ये पूर्ण विराम नहीं ,

क़लम की सहादत हैं सर आँखों पर क़ायर हो हरगिज़ ये ऐतबार नहीं

pix taken by google