good night quotes in hindi जिस्म मिटटी था मिटटी में मिल गया रूह हवा में परवाज़ कर गयी ,

0
1232
good night quotes in hindi जिस्म मिटटी था मिटटी में मिल गया रूह हवा में परवाज़ कर गयी ,
good night quotes in hindi जिस्म मिटटी था मिटटी में मिल गया रूह हवा में परवाज़ कर गयी ,

good night quotes in hindi जिस्म मिटटी था मिटटी में मिल गया रूह हवा में परवाज़ कर गयी ,

जिस्म मिटटी था मिटटी में मिल गया रूह हवा में परवाज़ कर गयी ,

क्या बचा दरूं ए ज़मीन ओ आस्मां के बस नाम ए मोहब्बत ही दो जहान में क़ामिल रह गया ।

 

हवा की सरगोशियों में बात होती है बहुत ,

रु ब रु ए यार जो गुफ्तगू ए ग़ज़ल दिल नहीं करता ।

 

ये इश्क़ की पाबन्दी है या इश्क़ ए बेइन्तेहायी है ,

लाख ख़फ़ा होकर भी नज़र उनकी मेरी नज़रों की निगेहबानी करती हैं ।

urdu shero shayari hindi mai,

देखा है हमने इश्क़ का बेहद खुशमिजाज़ों पर असर ,

आँख छलक जाती है गोया मोहब्बतों के किस्से ख़त्म नहीं होते ।

 

ये तो बस उसकी तरफ़दारी है ,

की भीगे लफ़्ज़ों में भी वज़नदारी है ।

 

सुर्खरू हैं जज़्बात बेमौसम भी ग़ज़ल होती है ,

आज कल मरीज़ ए दाना पर मोहब्बत का असर दिखता है ।

 

चारसू ज़िन्दगी का बस यही फ़लसफ़ा है ,

रूबरू ए यार से ज़ीस्त की खैरत है गोया उस्तादों का भी मिजाज़ ए मौसम से हाल खस्ता है ।

 

हमने हक़ माँगा था मोहब्बत की ख़ैरात नहीं माँगी थी ,

वो हंस करके बात जुमलेबाज़ी में टाल गए ।

 

घर के खाली बर्तनो के खनकने में ग़ज़ल होती है ,

रूठे रूठे से लम्हों को मनाने में ग़ज़ल होती है ।

दिल के टूटे तार कोई छिड़ जाएं ,

फिर साद ओ ग़म हो न हो इन्ही नग़मों में गुज़रे वक़्त की परछाइयों को ढूढ़ने की कसक होती है ॥

 

ताउम्र लबों की तिश्नगी बनकर ,

इल्म न था दिल रो रो के भी बरसेगा प्यासा रहकर ।

 

बरस रहे हैं अश्क़ तेज़ाब बन बन कर ,

झुलस रहा है रुख बेनक़ाब हो हो कर ।

 

कोई करोड़ों में बिकता है कोई धेलों में धरा रह जाता है ,

क्या आज के आदम का है ईमान इतना सस्ता जो फुटपाथ के रास्तों में नज़र आता है ।

real ghost stories in hindi pdf,

कुछ एक लम्हों में गुज़र जाती है ज़िन्दगी सारी,

ता उम्र गुनगुनाती है चंद लम्हात के कहकशां ज़िन्दगी सारी ।

shayari video

 

pix taken by google