140 words quotes in hindi मिटा दो अपनी पसेमानियों से मेरी मोहब्बत के हर सिकन ,

0
1286
140 words quotes in hindi मिटा दो अपनी पसेमानियों से मेरी मोहब्बत के हर सिकन ,
140 words quotes in hindi मिटा दो अपनी पसेमानियों से मेरी मोहब्बत के हर सिकन ,

140 words quotes in hindi मिटा दो अपनी पसेमानियों से मेरी मोहब्बत के हर सिकन ,

मिटा दो अपनी पसेमानियों से मेरी मोहब्बत के हर सिकन ,

हम वो हैं जो दोस्तों की बेवफाई का कोई गिला शिकवा नहीं करते ।

 

दिल की नज़्म छेड़ ही दी है तो ग़ज़ल भी पूरी कर दीजिये ,

ये मोहब्बत का किस्स्सा भी अधूरा बीच में छोड़ा नहीं जाता ।

 

इश्क़ ए मरीज़ों का यही हाल है ख़ूबरू ,

कुछ डूब गए दरिया में कुछ बेक़रार हैं चारसू ।

hindi kahaniyan

इश्क़ हो न हो इश्क़ का भरम बनाये रखिये ,

याद आये न आये नाम बुलाते रहिये ।

 

तार छेड़े ही हो दिल के तो सारी सरगम सुन लो ,

ये किस्से अधूरी मोहब्बत के ख्यालों में ही मुक़म्मल कर दो ।

 

ख्यालों में हर रोज़ हुश्न ए दीदा करना ,

इश्क़ की नीयत ख़राब होती है ।

 

वक़्त को शिकायत है इश्क़ के लहज़े ख़त्म नहीं होते ,

इश्क़ को अदावत है लफ्ज़ ख़त्म हो जाते हैं मगर किस्सा ए मोहब्बत ख़त्म नहीं होते ।

 

लुत्फ़ आता था शब् ओ रोज़ मर के जीने का ,

बगैर इश्क़ के दिल का धड़कना भी तो बेईमानी है ।

 

शब् भर मरे चाँद सितारे सारे ,

न उनकी खबर मिली न चस्म ए बोसा नज़र हुए ।

 

दिल के ज़ख्मों से सदा ए इश्क़ निकल आई है ,

ज़माना लाख सैदाई सही अजीज़ ए यार ही सबसे बड़ा हरजाई है ।

 

हमारे शहर का आलम भी कम पुरनम न रहा ,

कभी बादल बरसते हैं तो कभी दिल बरसते हैं ।

 

कुछ ऐसी बात जो लब न कहे ख़ामोशी कह जाए ,

सरगोशियों से छेड़ दे जो दिल के तार ग़ज़ल कहते हैं ।

 

दिल के छाले हैं जो लफ़्ज़ों में फूट पड़े हैं ,

बहुत रोये हैं तनहा उदास हम भी ठण्डी आहें भरे हैं ।

 

रात सलीके से पेश आती है ,

दिन का कोलाहल दिल में कोहराम मचा जाता है ।

2line shayari

सरहदों पर तो बच्चे घर के हमारे सहीद होते हैं ,

किसी नेता का कोई जब चस्म ओ चराग बुझेगा तो अँधेरा समझ में आएगा ।

pics taken by google ,