urdu quotes in hindi ज़ब्त लहज़े में भी गुफ़्तगू ए ग़ज़ल होती है ,
ज़ब्त लहज़े में भी गुफ़्तगू ए ग़ज़ल होती है ,
ये नायाब दौलतें हैं मोहब्बतों की बड़ी तक़दीर से नसीब होती हैं ।
बात हाल ए दिल की थी ख़्यालात मुक़म्मल तो करते ,
लब पर आता भी नहीं नाम किसी ज़ोहरा ज़बीन का बस चाँद तारों की नज़र पयाम ए मोहब्बत को रखते ।
श्याम स्याह रातों को चाँद की तलाश आज भी है ,
वस्ल की रात मुक़म्मल न सही चश्म ए तर ख्यालातों में दीदा ए यार की प्यास आज भी है ।
दर्द भी देते हैं खैरियत भी पूँछ लेते हैं ,
इतनी नफ़रत भरी निगाह से मोहब्बत कैसे कर लेते हैं ।
इक एहसास ए मोहब्बत की तलबग़ार ज़िन्दगी ,
कुछ लम्स उन लम्हों के बिन छुए महसूस कर रही ।
गुमान था उनको बादशाहत का ,
जो सुबह ओ शाम ज़िन्दगी की चंद साँसे ख़ैरात में पाते थे ।
ज़ख्मो की नुमाइश पर ज़माने भर में मिलेंगे हसने वाले ,
दिल ए नाशाद को मिलता नहीं कोई साथ में रोने वाला ।
आईने में जो गुज़रे वक़्त की दस्तकारी है ,
नुक़्ता ए अक्स की खुद से ही राज़दारी है ।
शब् ए माहताब नुक़्ता ए ख़्यालात की जलवाफरोशी का असर ,
चाँद छुप जाए न क्यों बदलियों में हया का वास्ता देकर ।
सब ये मोहब्बत के सिलसिले हैं साहेब चल निकले तो साथ दूर तलक जाओगे ,
मुड़ के देखोगे कभी वीरान गलियों में सदा ए दिल ही बस साथ पाओगे ।
रोज़ लिखने से कुछ नहीं होता हाल ए दिल कल था जैसा आज भी वैसा है ,
जिस्म जलता था गर्म लू के थपेड़ों से कभी आग अब भी जिगर में जलती है,
हसरतें घुट के दम तोड़ गयी सीने में मगर धुंआ धुंआ सा किसी ठौर नहीं दिखता है ।
attitude birthday status in hindi,
महफ़िल में जश्न ए इन्क़िलाब बस चरागों के दम से हो ,
शायरों का साथ है कुछ लज़्ज़त ए सुख़नवर से भी रोशन ए जान को चार चाँद कीजिये ।
pix taken by google
[…] best urdu quotes , […]
[…] famous urdu quotes in hindi , […]