दुआओं में माँगा था उसे ज़िन्दगी ने नज़र ए इनायत कर दी urdu dard quotes in hindi,
दुआओं में माँगा था उसे ज़िन्दगी ने नज़र ए इनायत कर दी ,
धड़कनों में रवाँ रवाँ है वो लबों पर मोहब्बत ए तिश्नगी लिख दी ।
वो तक़दीर में ही नहीं था ,
गोया उसको पाने की जद्दोज़हद खुदा से ज़ोर आज़माइश आज भी है ।
सज़दे में हाँथ उठे दुआ भी क़बूल हुयी ,
गोया इब्न ए इंसान की बरक़त में खुदा की रहमत कैसे बेफज़ूल हुयी ।
जान की बख्शीस की कोशिशें दम बा दम अब भी ज़ारी है ,
माबदौलत मल्लिका ए हुश्न के दरबार में इश्क़ ए रहमत बरस जाए यही बस ख़्याल ए यारी है ।
दुआ आसमान में चली जाती है , जिस्म मिटटी में मिल जाता है ,
दरूं ए इश्क़ जहां में क्यों इंसान पुरसकूत नहीं पाता है ।
emotional love story in hindi,
तुझसे इश्क़ करके मैं अपने शहर में ग़ुमनाम हुआ जाता हूँ ,
क्या तेरे कूचे में ख़ाक ए वजूद की निशानी मिली है मेरी ।
किसी को मिलती नहीं किसी से सम्हाली नहीं जाती ,
बस एक उम्र की पूँजी अपनी ख़ुशी से खर्च की नहीं जाती ।
दिल ए नाचीज़ हथेली पे सजा के ले आये ,
खबर कहाँ है उन्हें जश्न ए महफ़िल में बस चाँद तारों के तलबग़ार सभी ।
इश्क़ फशाना है हक़ीक़त का यहाँ कुछ भी नहीं ,
हर शख्स दीवाना है मगर किसी की मोहब्त क़ामिल किसी को मंज़ूर नहीं ।
सुरु किया था सफ़र मंज़िलों का रहनुमा बनकर ,
यूँ घिरा हादसों में बस रह गया तन्हा होकर ।
नज़ाक़तों की दरूं ए इश्क़ जितनी दखल होती रही ,
चिलमन की ओट से भी हुश्न ओ इश्क़ की उतनी ही शरारतें होती रही ।
लब रहे खामोश दास्तान ए इश्क़ थी अनकही ,
दरमियाँ दिलों के बस हवाओं की दखल रही ।
क़ासिद ही बताये हमें हाल ए पयाम हमारा ,
हम उनके इश्क़ में कैसे कितना ज़ार ज़ार हुए ।
good morning quotes in hindi ,
इश्क़ की इबारतों को समझने में उम्र ए गुज़ार दी हमने ,
गोया अब उम्र के इस दौर में वो कह रहे हैं की क्या नज़रों का तग़ाफ़ुल भी कुछ समझते हो ।
urdu dard quotes in hindi video
pix taken by google ,
[…] #quotesonlife […]