बज़्म में आ बैठे वो ज़ुल्फ़ें बिखेर कर 140 words shayari,

0
1186
बज़्म में आ बैठे वो ज़ुल्फ़ें बिखेर कर 140 words shayari,
बज़्म में आ बैठे वो ज़ुल्फ़ें बिखेर कर 140 words shayari,

बज़्म में आ बैठे वो ज़ुल्फ़ें बिखेर कर 140 words shayari,

बज़्म में आ बैठे वो ज़ुल्फ़ें बिखेर कर ,

कुछ नज़्म टूटती सी कुछ गज़लें समेट कर ।

 

चरागों के उजाले सा सफ़र तन्हा ,

मैं अंधेरों में बहुत दूर चला जाता हूँ ।

 

कुछ सियासी दौर से गुज़री कुछ सिक्कों के वज़न से दब गयी ,

गोया इस तरह खस्ता से मोहब्बत हाल ए खस्ता होती गयी ।

 

भू धरा इंसान बिका ईमान भी मिल जायेगा ,

अब लहू तो आम है भगवान् न बच पायेगा ।

 

तुल गए गौरी गणेश संग महेश तुल गए ,

विशिष्ठ गण के माल में मैले कुचैले गणवेश धुल गए ।

funny political poems 

बुझे बुझे से चरागों का सफक जल जाना ,

तेरी ज़ुल्फ़ों के हटने से बुझे चेहरों का यकबयक खिल जाना

 

दूर से आते राहगीरों की पदचाप सुनो ,

मुमकिन है सफ़र में कोई राहगीर मिले ।

 

जो बन सको तो बनो हमसफ़र मेरे ,

राह में मील के पत्थरों के बाद मंज़िलें और भी हैं ।

 

तेरी ज़ुल्फ़ में उलझे हैं लतीफे कैसे कैसे ,

कुछ पण्डित क़ाज़ी मौलवी कहकशाँ बन कर ।

 

हम तेरी ज़ुल्फ़ों तले शहर बसा लेंगे ,

बस तू पलकें झुकाकर के अँधेरा कर दे ।

ये जो नगीने जड़े हैं तेरी ज़ुल्फ़ों में ,

शब् ए महताब को भी आफ़ताब करते हैं ।

 

जी करता है तेरे हुश्न पर ग़ज़ल लिखूँ ,

तेरे काजल को क़यामत तेरी ज़ुल्फ़ों को क़हर लिखूँ ।

 

अल्लाह बचाये हुश्न ए जमाल से ,

नागिन सी डसती ज़ुल्फ़ से कभी लहरा के चलती बयार से ।

 

तेरी ज़ुल्फ़ों में उलझे कितने क़ाफ़िर इमान ओ दीन ,

जो बच गया वो बुत था जो फंस गया वो हो गया हबीब

 

नाख़ुदा भी एक ख़ुदा तलाश लेता है ,

हो जाती है दुआ बे असर जब वो बद्दुआ तराश लेता है ।

really heart touching love story in hindi,

शहर भर की रवायत में रूठना मनाना ही नहीं ,

देखो तुम हमसे दूर जाने की ज़िद को छोड़ दो ।

 

चल रहे हैं लोग शहर भर में सूरत ए फ़िराक़ बदल बदल ,

कभी आदम कभी सभी खादिम नक़ाब बदल बदल ।

pix taken by google