हर नज़र में नज़ारे तर हैं funny sms ,

0
1054
हर नज़र में नज़ारे तर हैं funny sms ,
हर नज़र में नज़ारे तर हैं funny sms ,

हर नज़र में नज़ारे तर हैं funny sms,

हर नज़र में नज़ारे तर हैं ,

बाद रुख़सत के तेरे शहर भर में बारिश हुयी भी नहीं ।

 

शहर ए मौसम से पता चलता है ,

गोया जमाल ए यार से आब ओ हवा तस्कीन हुयी ।

fairy tales story in hindi

वतन क्या फ़ब रहा है रग रग में ,

करो न इसको मैला सियासी रंग भर के ।

 

अभी तक फुटपाथ में बसर करता हूँ ,

मैं वो हिंदुस्तान हूँ , जो आज़ादी के बाद भी मुफ़लिश ए वक़्त में सफर करता हूँ ।

 

कभी का पैदा होके मैं बूढ़ा हो चूका हूँ ,

मेरी बुज़ुर्गियत ये कहती है कभी बचपन नहीं देखा ।

 

कभी कोख़ में बुझ गयी कभी कठौती में डुबोया ,

कभी करके सती का ढोंग हिन्द की बेटी को ज़िंदा चिता में बिठाया

 

सभी नन्हे हाँथों में कागज़ कलम नहीं है ,

लगता है वतन के हुकुमरानों में नमक की बख़त नहीं है ।

 

सियासी हुकुमरानों की ज़ेड प्लस सिक्योरिटी,

अवाम ए वतन घर की चार दीवारी में महफूज़ नहीं है ।

 

फटेहाल पर कोई कार्ड चला देते हैं ,

गरीब के हक़ की आये बात तो आपातकाल लगा देते हैं ।

 

डोर इस और की उस छोर से मिली भी नहीं ,

तार मेरे दिल के तेरे दिल से मिले तो हैं ।

love shayari 

शबनमी हवाओं का रुख़ कहता है ,

अब तेरे शहर का मौसम भी कहीं खुश्क नहीं ।

 

तुम ख़्वाबों में ही मिल जाया करो ,

तुम्हारे ख्यालों से ही तस्कीन कर लेंगे ।

 

थक गया होगा नमक चश्म का पीते पीते ,

लोग समझे मोहब्बत ए तस्कीन हुयी ।

 

हम चरागों से रोशन जहान कर लेंगे ,

वो हमारे सामने नज़रें झुका के न गुज़रें ।

 

तेरे ख़्वाब भी मुझे सोने नहीं देते ,

रक़्स करते हैं नज़ारे सेहर होने तक ।

 

हम ज़मीन में चाँद तारे सजा लाएँगे ,

वो फ़लक़ से नीचे भी उतरें तो सही ।

 

फटे कुर्ते ने इश्क़ के मुद्दे का सफाया कर दिया ,

पप्पू के प्यार ने अपनों को पराया कर दिया ।

pix taken by google