whatsapp status स्कूल का बस्ता सम्हाला नहीं जाता ,

0
1215
whatsapp status स्कूल का बस्ता सम्हाला नहीं जाता ,
whatsapp status स्कूल का बस्ता सम्हाला नहीं जाता ,

whatsapp status स्कूल का बस्ता सम्हाला नहीं जाता ,

स्कूल का बस्ता सम्हाला नहीं जाता,

किताबों में दिल छुपाये फिरते हैं ।

 

आतिश ए यारी का शौक़ है इसको ,

दिल से ज़्यादा भी कोई नामाक़ूल नहीं ।

 

गले में खुश्की है सारी रात की मयकशी के बाद ,

खुद पिया साक़ी या औरों को पिलाया सारी रात

true ghost stories in hindi language

महबूबों से गिला कैसा खुदाओं से गुज़ारिश कैसी ,

मोहब्बत का मिजाज़ क़ाफ़िराना अदावतें भी बारिश के जैसी

 

विसाल ए यार ही होती गर फ़ितरत उसकी ,

आँखों से नींदें चुराने वाला ज़माने से तुझको छीन न लेता ।

 

अभी जागो की स्वर्णिम मिलन की मधुर बेला है ,

अभी कुहू की कलरव से गीतों में साज़ की आवाज़ भरना है ।

 

वादी ए सेहरा में विसाल ए यार के चर्चे हैं ,

सब्ज़ा सब्ज़ा कली ग़ुल ग़ुलनार यूँ ही नहीं महके हैं ।

 

फ़िज़ा में मिलते होंगे ग़ुल ओ ग़ुल वाली ,

शहर भर में मिजाज़ ए दिल नहीं मिलता ।

 

नज़रें मिलने मिलाने का बड़ा शौक़ था उनको ,

अब लड़कपन में दिल टूटना भी तो वाज़िब है

 

दम ब दम जान निकलती जाती है ,

न विसाल ए यार हुआ न ज़माना हमदम

 

जिनको हो विसाल ए यार का ग़म ,

कौन मिसाल ए यार का मुब्तला करे ।

 

गुंचा गुंचा दिनों के पखवाड़े ,

टुकड़ा टुकड़ा विसाल ए यार का ग़म ।

 

हमको तो ग़म ए विसाल ए यार ने मारा ,

तुम क्यों अंजुमन में उखड़े उखड़े हो ।

 

ज़िन्दगी एक टूटी फूटी नज़्म बनके रह गयी ,

कुछ जमाल ए यार के सदके उतारे कुछ अधूरी रह गयी ।

 

दीदार ए यार की तमन्ना थी मोहसिन ,

बे सबब चाँद सितारों को तकता है कौन

 

दुश्मनी होती तो हम भी तिज़ारत करते ,

हमको अपनों ने सरे बाजार नीलाम किया

 

यारों ने यारी निभा दी ऐसी ,

दुश्मनो से गिला शिकवा भी जाता रहा

 

बेमुरव्वत में मर गया क़ाफ़िर ,

जो दुश्मन ए यार से मोहब्बत भी बड़ी बेइंतेहाई से करता था ।

sad shayari 

आतिश ए यारी का शौक़ है इसको ,

दिल से ज़्यादा भी कोई नामाक़ूल नहीं

pix taken by google